राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क, होटल व्यवसाइयों को किया जागरूक - Pratapgarh corona virus

प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर परिसर में मंगलवार को होटल व्यवसायियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिए निर्देश दिए.

प्रतापगढ़ अधिकारियों की बैठक,  Pratapgarh new
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन हुआ सतर्क

By

Published : Feb 11, 2020, 7:52 PM IST

प्रतापगढ़.चीन के बुहान में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहे है. इसी के तहत मंगलवार को कलेक्टर परिसर में जिला प्रशासन द्वारा होटल व्यवसायियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने ली. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी होटल व्यवसायियों को उनके यहां आने वाले यात्रियों की यात्रा विवरण लेने के निर्देश दिए. इसी के साथ ही विभागीय अधिकारियों को वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिए निर्देश दिए.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन हुआ सतर्क

पढ़ेंः SPECIAL : कागजों में सिमट कर रह गया प्रसूताओं को मिलने वाला घी, ठेकेदार के 7 लाख बकाया

इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी. वहीं पीएमओ डॉ. ओपी दायमा ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, नगर परिषद आयुक्त रमेश परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधीच, जिला आयुर्वेद अधिकारी मुकेश शर्मा, श्रम निरीक्षक मदालसा जाड़ावत सहित होटल व्यवसायी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details