प्रतापगढ़. जिले में अफीम तौल शुरू हो गया है. प्रतापगढ़ खंड के किसानों की अफीम का तौल दीपेश्वर तालाब के पास दादावाड़ी परिसर में किया जा रहा है. यहां नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुक्रवार को पहले दिन 19 गांव से आए 305 किसानों की अफीम का तौल हुआ. यहां तौल आगामी 10 दिनों तक चलेगा.
जिला अफीम अधिकारी ने बताया कि 4 हजार से अधिक किसानों को लाइसेंस दिए गए थे. चीरा पद्धति से अफीम उत्पादन वाले किसानों की अफीम तुलाई का कार्य शुरू किया गया. अफीम की जांच पुरानी पद्धति से की जा रही है. जिला अफीम अधिकारी ने बताया कि अफीम तुलाई में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. इसके लिए यहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. किसानों को अफीम का भुगतान सीधे उनके खातों में ऑनलाइन किया जाएगा. वहीं जिले के छोटी सादड़ी में अफीम तौल पर किसान अपनी अफीम लेकर पहुंच रहे है. इस दौरान दूधी तलाई, जलोदा जागीर, हरिपुरा, नाराणी, बसेड़ा, जीवनपुरा, राजपुरा सहित कई गांवों के अफीम किसानों ने समस्याएं बताईं.