प्रतापगढ़. जिले के कृषि उपज मंडी में दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आगामी एक सप्ताह तक अवकाश की घोषणा की गई है. जिससे गुरुवार को मंडी में कृषि जिंसों की बंपर आवक हुई है, जिसके कारण मंडी में नीलामी स्थल छोटा पड़ने लगा.
जिले के कृषि मंडी में एक सप्ताह का अवकाश साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी समस्या खड़ी हो गई और वाहनों को मंडी के बाहर खड़ा करवाना पड़ा. कृषि मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि 13 नवंबर से 18 नवंबर तक दिवाली होने के कारण मंडी में अवकाश की घोषणा की गई है.
इस दौरान कृषि मंडी परिसर में कृषि जिंसों की नीलामी का कार्य स्थगित रहेगा. इसकी सूचना किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को इसकी पहले ही दे दी गई थी. जिसके बाद गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर किसान कृषि मंडी में पहुंचने लगे. जिसमें सोयाबीन, गेहूं, प्याज, लहसुन, अजवाइन, मसूर आदि की बंपर आवक हुई है. जिसके कारण कृषि मंडी में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
प्रतापगढ़ में 17 पदों के लिए आयोजित हुई एएसआई पदोन्नति परीक्षा..
पुलिस विभाग की ओर से प्रदेश भर में हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिले में 17 पदों के लिए शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित की गई. तिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रतापगढ़ जिले में 17 सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर प्रमोशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 17 में से 15 पद जनजाति वर्ग और 2 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं.