प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरीज 12 दिन पहले दुबई से लौटा था. इस दौरान मरीज बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ पहुंचा था.
बता दें कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उधर, जिला अस्पताल में हलचल मची हुई है. डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल में तैनात है. तो वहीं पूरा शहर सतर्क हो गया है.