राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव, 12 दिन पहले दुबई से लौटा था

प्रतापगढ़ में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरीज 12 दिन पहले दुबई से लौटा था.

प्रतापगढ़ में मिला कोराना पॉजिटिव, covid 19
प्रतापगढ़ में मिला कोराना पॉजिटिव

By

Published : Mar 20, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:42 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरीज 12 दिन पहले दुबई से लौटा था. इस दौरान मरीज बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ पहुंचा था.

प्रतापगढ़ में मिला कोराना पॉजिटिव

बता दें कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उधर, जिला अस्पताल में हलचल मची हुई है. डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल में तैनात है. तो वहीं पूरा शहर सतर्क हो गया है.

पढ़ें-कोरोना का असर: भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू, 3 डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सूचना यह भी है कि पुलिस की ओर से शहर में दुकानें बंद करवाई जा रही है. हालांकि, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस का कहना है, कि मरीज की सेकंड रिपोर्ट आनी शेष है. फिलहाल, चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. प्रशासन मामले को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details