राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत के बाद 2 इलाकों में कर्फ्यू - covid 19 news update

प्रतापगढ़ में रविवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें से एक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके.

प्रतापगढ़ की खबर, rajasthan news
प्रतापगढ़ में कोरोना की वजह से एक की मौत

By

Published : May 3, 2020, 6:39 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिसमें एक की मौत हो गई है. शव का जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार करवाया गया है. वहीं दूसरे कोरोना पॉजिटिव को उदयपुर रेफर किया गया है. दोनों मरीजों की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है.

प्रदेश भर में कोरोना वायरस मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से ही जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने 2 इलाकों में कर्फ्यू लगाया है.

प्रतापगढ़: जिले में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

जारी आदेश में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बमोरी ग्राम में एक मरीज के पॉजिटिव होने से उक्त व्यक्ति के निवास स्थान से 1 किलोमीटर की परिधि में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है. इसी क्रम में जिले के पीपलखूंट तहसील के राजस्व ग्राम पाटवी में एक मृतक के कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद संपूर्ण राजस्व ग्राम पीपलखूंट में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है. संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट और पुलिस उप अधीक्षक को निर्देश किया गया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घरों से बाहर नहीं निकले. इसकी पालना भी सुनिश्चित की गई है.

पढ़ें-ग्रीन जोन में शामिल प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि वह व्यक्तियों के निवास से 3 वर्ग किलोमीटर और 5 वर्ग किलोमीटर की परिधि में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण और इनके संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा परीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details