प्रतापगढ़.कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई की है. कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया, 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद के रहने वाले प्रदीप कुमार झवर ने मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले के मुताबिक, वह नीमच के फवारा चौक में बीते दो-तीन साल से ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित करता है. यहां पर प्रतापगढ़ की इंदिरा कॉलोनी निवासी मनोहर लाल अक्सर अपनी बाइक का काम करवाने आता था, जिससे उसकी पहचान हो गई थी.
मनोहर लाल ने एक दिन प्रतापगढ़ में अपनी जमीन होने की बात बताई और उसको बिकवाने के लिए कहा. इस पर प्रदीप और उसका भाई अशोक प्रतापगढ़ आए और एरिया पति कॉलोनी में जमीन को देखा. यहां पर मनोहर लाल ने कागजात बताते हुए इस जमीन को अपने पिताजी के नाम पर दर्ज बताया. कुछ दिन बाद मनोहर वापस प्रदीप के पास पहुंचा और रुपयों की आवश्यकता होने की बात कहते हुए उनसे ही जमीन का सौदा करने की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में खुशखेड़ा थाने के 4 कांस्टेबल निलंबित, 45 हजार रुपए ठगी का है मामला