प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए SDM विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने अलर्ट मोड पर रहते हुए हर स्तर पर प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि छोटीसादड़ी में अब मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं. रविवार को शेष दो मरीज के घर लौटने के साथ ही कोविड वार्ड पूरी तरफ खाली हो गया. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर कम होने लगा है. राहत की बात यह है कि कोविड वार्ड के बेड भी खाली हो गए.
दिन-रात सेवा में जुटे रहे सामाजिक कार्यकर्ता
कोरोना को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीनों से मरीजों की सेवा में सामाजिक कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए थे. उन्होंने कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयां सहित हर तरह की मदद की और अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा कार्यों में लगे रहे. कोराना मरीजों ने समाज सेवा का पर्याय बन चुके कर्मवीर मनीष उपाध्याय और राजकुमार गायरी को धन्यवाद दिया. कोरोना वार्ड संपूर्ण खाली देखकर सभी के चेहरे पर खुशी छा गई.
डॉ. एसएन पाटीदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में करीब 150 मरीजों को स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग, डॉ. शिवनारायण पाटीदार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, कोरोना इंचार्ज विनीत वैष्णव, माणकलाल टेलर, जीएनएम मुकेश राठौर, मुकेश पाटीदार सहित पूरी चिकित्सा टीम ने कोरोना मरीजों का उपचार कर कोरोना वार्ड पूरा खाली करवा दिया है.