राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : 6 सूत्री मांगों को लेकर गैर-सरकारी स्कूल संचालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - प्रतापगढ़ में गैर-सरकारी स्कूल

प्रतापगढ़ में सोमवार को स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े गैर-सरकारी विद्यालयों के संचालकों ने नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है.

Pratapgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, प्रतापगढ़ न्यूज
गैर-सरकारी स्कूल संचालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 3:22 PM IST

प्रतापगढ़.शहर में सोमवार को स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े गैर-सरकारी विद्यालयों के संचालकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में उनकी ओर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है.

गैर-सरकारी स्कूल संचालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि गैर-सरकारी विद्यालय संचालक बड़ी संख्या में मिनी सचिवालय पहुंचे और यहां पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाएं. स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सांखला के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी गई कि सरकार उनकी छह सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

साथ ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में गैर सरकारी निजी विद्यालयों के लिए जो वादे किए थे. वह अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. जिससे इन विद्यालयों में कार्य करने वाले 11 लाख कर्मचारियों के सामने आजीविका का संकट गहरा रहा है. जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार की मांग है कि सरकार आरटीई की जो राशि है, उसका तत्काल भुगतान करें.

पढ़ें:अजमेर : समायोजित शिक्षाकर्मियों की मांग, 'पुरानी पेंशन स्कीम सरकार करे लागू'

साथ ही मांग की गई है कि जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कोरोना का प्रभाव नहीं है. वहां कक्षा एक से विद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. वहीं, संगठन के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं. शिक्षा मंत्री का यह बयान है कि केंद्र सरकार अगर आरटीई की राशि नहीं देती है तो हम भी भुगतान नहीं करेंगे, यह मान्य नहीं होगा. ज्ञापन के बाद स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details