राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ भाजपा नेता का विवादित वीडियो आया सामने - भाजपा नेता कैलाश गुर्जर

प्रतापगढ़ भाजपा नेता कैलाश गुर्जर का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. कैलाश गुर्जर ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे. यह एक निजी प्रोग्राम का वीडियो है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा नेता कैलाश गुर्जर,  BJP leader Kailash Gurjar
भाजपा नेता कैलाश गुर्जर

By

Published : Jan 26, 2021, 10:37 PM IST

प्रतापगढ़. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है. भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है. छोटी सादड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे. यह एक निजी प्रोग्राम का वीडियो है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा नेता का विवादित वीडियो

पढे़ं:पद्मश्री अवार्ड: बेटियों के जन्म पर 111 पेड़ लगवाने वाले श्याम सुंदर पालीवाल की कहानी

भाजपा नेता ने कहा कि उनके इस वीडियो को बालिका दिवस से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है जो सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि वो अपनी बहन के यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. इस वीडियो को तरोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि भाजपा नेताओं का चाल, चरित्र ही ऐसा है. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया.

65 लाख की चोरी का खुलासा

जोधपुर शहर में 23 जनवरी की रात एक घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने एक शातिर नकबजन सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं. डीसीपी हेडक्वार्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में चोरी किए गए ज्यादातर माल की बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर शहजाद उर्फ बबलू चोरी के बाद जैसलमेर चला गया था. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जोधपुर सिटी में वहां भेजी गई और उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. उसका सहयोग देने पर उसके भाई इंसाफ को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details