प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के केसुन्दा गांव में रंजिश के चलते बुधवार को एक युवक को अगवाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या का कारण दोनों पक्षोें में राजनीतिक द्वेष बताया जा रहा है. युवक की उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत से गुरुवार को केसुन्दा गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. यहां घटना को लेकर लोगों में आक्रोश रहा. परिजनों ने शव को एम्बुलेंस से भी नहीं उतारा. इस दौरान महिलाएं भी सामने आईं और घटना में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई. एसपी अमृता दुहन का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके खिलाफ और सबूत जुटाए जा रहे हैं. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लोग रोड पर बैठे रहे. सूर्यास्त होने के बावजूद प्रशासन और समाज के लोगों और परिजनों के बीच कोई बात नहीं बनने से मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. देर शाम पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने हत्या के चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच गुरुवार शाम करीब 7 बजे पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, भाजपा उदयपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, चित्तौड़ गढ़ जिला अध्यक्ष गौतम दक, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाडोली, पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव पहुंच गए.