राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजनीतिक द्वेष में हत्या का मामला: केसुन्दा में धरने पर परिजन...नहीं हो सका अंतिम संस्कार, भाजपा का कल छोटीसादड़ी बंद का आह्वान - pratapgarh crime news

प्रतापगढ़ में राजनीतिक रंजिश में युवक की हत्या मामले में केसुंदा में परिजन धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार तक नहीं किया है. परिजन मृतक के घर वालों को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को छोटीसादड़ी बंद का आह्वान किया है.

family on protest in the youth murder case
धरने पर परिजन

By

Published : Apr 7, 2022, 9:57 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के केसुन्दा गांव में रंजिश के चलते बुधवार को एक युवक को अगवाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या का कारण दोनों पक्षोें में राजनीतिक द्वेष बताया जा रहा है. युवक की उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत से गुरुवार को केसुन्दा गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. यहां घटना को लेकर लोगों में आक्रोश रहा. परिजनों ने शव को एम्बुलेंस से भी नहीं उतारा. इस दौरान महिलाएं भी सामने आईं और घटना में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई. एसपी अमृता दुहन का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके खिलाफ और सबूत जुटाए जा रहे हैं. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लोग रोड पर बैठे रहे. सूर्यास्त होने के बावजूद प्रशासन और समाज के लोगों और परिजनों के बीच कोई बात नहीं बनने से मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. देर शाम पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने हत्या के चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच गुरुवार शाम करीब 7 बजे पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, भाजपा उदयपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, चित्तौड़ गढ़ जिला अध्यक्ष गौतम दक, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाडोली, पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव पहुंच गए.

एसपी का बयान

पढ़ें.राजनीतिक द्वेष में युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत...चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा का छोटीसादडी बंद का आह्वान, कटारिया आएंगे
छोटीसादड़ी क्षेत्र में हत्या जैसी आपराधिक घटना के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार को छोटीसादड़ी नगर बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने व्यापारियों से शुक्रवार को जंगल राज एवं हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नगर बंद की अपील की है. राजस्थान सरकार के नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया शुक्रवार को छोटीसादड़ी पहुंचेगे. दोपहर एक बजे वह सभा को सम्बोधित करेंगे. इनके साथ ही पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गौतम दक, चित्तौड़ विधायक चंद्रभान, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, उपजिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर भी छोटीसादड़ी पहुचेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर बंद कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा. लगातार हत्या जैसे मामलों पर रोक नहीं लगाने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें.Jaipur: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुआ पति, मामला दर्ज

चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मामले में केसुन्दा गांव निवासी असरद पुत्र भंवरलाल आंजना, जसपाल पुत्र भंवरलाल आंजना, केसुंदा निवासी शिवलाल पुत्र बसंती लाल भील और मध्यप्रदेश निवासी मोहित पुत्र अजय मालव मराठा को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details