प्रतापगढ़. भाजपा सांसद सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज मंजूर नहीं होने के पीछे राज्य सरकार को दोषी हठराया और कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार को समय पर प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा. इसलिए प्रतापगढ़ में इस वित्त्तीय वर्ष में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सका.
प्रतापगढ़ में सांसद सीपी जोशी जोशी केन्द्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर प्रहार किए. सांसद जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार 7 वर्ष पूरे होने को जश्न के रूप में नहीं मना कर सेवा ही संकल्प के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि कोविड के समय में सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए.
कोविड के समय में प्रतापगढ़ जिले में लोगों को राहत मिल सके इसके लिए भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भामाशाह को प्रेरित कर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही भाजपा की ओर से 8 वैन शुरू की गई हैं जो गांव में काढ़ा पिलाने और कोरोना किट देने का कार्य करेंगी. प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बारे में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को 15 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए थे.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर AICC का 'Free Vaccination' कैंपेन, डोटासरा ने कहा- जिम्मेदारी से भाग रही मोदी सरकार
राजस्थान सरकार ने प्रस्ताव भेजे लेकिन उसमें प्रतापगढ़ का नाम नहीं था. सितंबर-अक्टूबर में केंद्र सरकार ने 15 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दे दी. बाद में राज्य सरकार ने 5 दिसंबर को तीन नए प्रॉपोजल और भेजे जो बजट में घोषणा नहीं होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ होती घोषणाएं करती है. चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों में लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है.
केंद्र की योजनाओं को अपनी बता रहे विधायक
सांसद जोशी ने आरोप लगाया कि विधायक रामलाल मीणा केंद्र सरकार की योजनाओं को खुद की योजनाएं बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर शुरू की गई एक योजना को विधायक मीणा गांवाों में राज्य सरकार की योजना कहकर प्रचारित कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल में गहलोत केंद्र सरकार की ओर से दी गई सहायता का समुचित उपयोग नहीं कर सकी. प्रतापगढ़ का ही उदाहरण लें यहां एक ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद कोटे से राशि दी गई है, जबकि दूसरा प्लांट नगर परिषद की ओर से बनवाया गया है. राज्य सरकार समुचित काम नहीं कर रही.
रास्ते का विवाद सुलझाया
प्रतापगढ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी और एसीजेएम ने बुधवार को पहल करते हुए रास्ते के पुराने विवाद को राजीनामे से सुलझा लिया. मामला अम्बावली ग्राम पंचायत के छायनखुर्द गांव का है. यहां खातेदारी में होकर गुजर रहे वर्षों पुराने रास्ते के विवाद का समाधान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिट्रेट देवेन्द्र सिंह पंवार और एसडीएम विनोद कुमार मल्हो़त्रा, तहसीलदार महीपाल सिंह, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रभान सिंह, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा, पटवारी किशनलाल धाकड़, एडवोकेट रामप्रसाद जणवा, मुबारिक हुसैन के साथ बुधवार को मौके पर लीगल ऐड शिविर आयोजित कर संवेदनशीलता से निपटाया गया.