प्रतापगढ़.जिला चिकित्सालय के सामने शनिवार को जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में सांसद जोशी ने जन औषधि केंद्र से मिल रही सुविधाओं के बारे में आमजन को रूबरू कराया.
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि संसद में जिस तरह से सात सांसदों की ओर से पेपर को फेंक कर विरोध करने का जो मामला हुआ है, ये देश के इतिहास में सबसे बुरा दिन है. इससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंचता है. सांसद जोशी ने बताया कि संसद की गरिमा को बनाए रखने के लिए संसद के अध्यक्ष की ओर से जो कार्यवाही की गई है वह जरूरी थी.