प्रतापगढ़. पिछले दो दिन से एराव नदी में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम विधायक रामलाल मीणा के विरोध के बाद मंगलवार को रुक गया. विधायक मीणा मंगलवार को दूसरी बार मौके पर पहुंचे और काम को रुकवाया. उनका कहना था कि प्लांट उस जमीन नहीं बन रहा, जो जमीन आवंटित हुई है. इसके यहां बनने से पास ही स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. बाद में एसडीएम मौके पर पहुंचे और एक कमेटी बनाकर सारे मामलों की जांच का प्रस्ताव दिया. इस पर विधायक सहमत हुए.
इस प्लांट के विरोध में पहले दीपेश्वर महादेव मंदिर के श्रद्धालु आए. इनमें से कुछ कोर्ट में भी चले गए. इस बीच विधायक मीणा भी इस विवाद में कूद पड़े. उनका कहना था कि प्लांट की दुर्गंध से जनता को परेशानी होगी. इसे शहर से दूर बनाया जाना चाहिए. विधायक ने दो दिन पहले भी प्लांट स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया था. इसके बाद मंगलवार को फिर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने मना करने के बावजूद प्लांट का काम शुरू करने पर नाराजगी जताई. इसके बाद एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल और तहसीलदार कटारा मौके पर पहुंचे.
विधायक मीणा ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट यहां पर नहीं बनेगा. जनता जहां के लिए कहेगी, वहीं पर सीवरेज प्लांट बनेगा. यहां किसी ठेकेदार और प्रशासन की हठधर्मिता नहीं चलेगी. केवल प्रतापगढ़ की जनता की चलेगी. इस एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल ने कहा कि ठेकेदार को यहां पर काम नहीं शुरू करने के लिए कहेंगे और विधायक और अन्य सभी संबंधित पक्षों को शामिल कर एक कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी जो निर्णय करेगी. उसके हिसाब से आगे का काम शुरू होगा.