राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: विधायक रामलाल मीणा ने दूसरी बार रुकवाया सीवरेज प्लांट का काम, कमेटी करेगी जांच - राजस्थान हिंदी खबर

एराव नदी में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम विधायक रामलाल मीणा के विरोध के बाद मंगलवार को रुक गया. विधायक का कहना था कि प्लांट उस जमीन नहीं बन रहा, जो जमीन आवंटित हुई है.

प्रतापगढ़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, Sewerage Treatment Plant in Pratapgarh
विधायक रामलाल मीणा ने दूसरी बार रुकवाया सीवरेज प्लांट का काम

By

Published : Jun 15, 2021, 10:38 PM IST

प्रतापगढ़. पिछले दो दिन से एराव नदी में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम विधायक रामलाल मीणा के विरोध के बाद मंगलवार को रुक गया. विधायक मीणा मंगलवार को दूसरी बार मौके पर पहुंचे और काम को रुकवाया. उनका कहना था कि प्लांट उस जमीन नहीं बन रहा, जो जमीन आवंटित हुई है. इसके यहां बनने से पास ही स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. बाद में एसडीएम मौके पर पहुंचे और एक कमेटी बनाकर सारे मामलों की जांच का प्रस्ताव दिया. इस पर विधायक सहमत हुए.

पढ़ेंःराठौड़-पूनिया का हमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने CM और सरकार को बताया 'वर्चुअल'...राठौड़ ने किया ये कटाक्ष

इस प्लांट के विरोध में पहले दीपेश्वर महादेव मंदिर के श्रद्धालु आए. इनमें से कुछ कोर्ट में भी चले गए. इस बीच विधायक मीणा भी इस विवाद में कूद पड़े. उनका कहना था कि प्लांट की दुर्गंध से जनता को परेशानी होगी. इसे शहर से दूर बनाया जाना चाहिए. विधायक ने दो दिन पहले भी प्लांट स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया था. इसके बाद मंगलवार को फिर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने मना करने के बावजूद प्लांट का काम शुरू करने पर नाराजगी जताई. इसके बाद एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल और तहसीलदार कटारा मौके पर पहुंचे.

विधायक रामलाल मीणा ने दूसरी बार रुकवाया सीवरेज प्लांट का काम

विधायक मीणा ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट यहां पर नहीं बनेगा. जनता जहां के लिए कहेगी, वहीं पर सीवरेज प्लांट बनेगा. यहां किसी ठेकेदार और प्रशासन की हठधर्मिता नहीं चलेगी. केवल प्रतापगढ़ की जनता की चलेगी. इस एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल ने कहा कि ठेकेदार को यहां पर काम नहीं शुरू करने के लिए कहेंगे और विधायक और अन्य सभी संबंधित पक्षों को शामिल कर एक कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी जो निर्णय करेगी. उसके हिसाब से आगे का काम शुरू होगा.

आम के पेड़ काटने का हुआ था विरोध

शहर में चल रहे सीवरेज प्लांट के निर्माण के चलते सीवरेज ठेकेदारों की ओर से पहले भी बरसों पुराने आम के पेड़ को काटने का विरोध शहर की जनता ने किया था, लेकिन सीवरेज प्लांट का निर्माण बंद नहीं होने के चलते जनता का विरोध और भी तेज हो गया था. इस दौरान विधायक मीणा के साथ बड़ी संख्या में शहर की जनता भी मौजदू रही थी. इसके अलावा कुछ लोग कोर्ट में भी पहुंच गए.

पढ़ेंःघर की बगावत पर सरकार समर्थक विधायकों का दावा, बागियों से पहले हमारी वफ़ा का मिले इनाम

विधायक ने कहा त्यागपत्र देकर जनता के साथ हो जाउंगा

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक मीणा ने खूब तेवर दिखाए. जब एसडीएम चेतीवाल ने कहा कि लोगों के विरोध पर काम नहीं रुकते. इस पर विधायक ने कहा कि यहां इतने सारे लोग मौजूद है, आपको दो चार ही नजर आ रहे है. इस पर थोड़ी देर के लिए दोनों के बीच बहस हुई. विधायक ने कहा कि जनता के मुद्दे के लिए मुझ इस्तीफा देकर जनता के बीच वापस आना पड़े तो मैं फिर से आ जाउंगा. लेकिन जतना की आवाज नहीं दबने दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details