राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Municipal Council: विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद कर्मचारियों की ली क्लास, कर्मचारियों को सुनाई खरी-खरी - MLA warns employees

विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठक की (MLA Ram Lal Meena held a meeting with the employees ). बैठक में विधायक मीणा ने लापरवारही करने वाले कर्मचारियों को खूब लताड़ा. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी ने घूस ली तो उसे सीधा नगर परिषद से रवाना कर दिया जाएगा.

विधायक रामलाल मीणा प्रतापगढ़
विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद कर्मचारियों की ली क्लास, भ्रष्ट कर्मचारियों को सुनाई खरी-खरी

By

Published : Apr 7, 2022, 9:54 PM IST

प्रतापगढ़. नगर परिषद में नई सभापति कोशल्या देवी के कार्यभार ग्रहण करने के एक दिन बाद गुरुवार को विधायक रामलाल मीणा ने परिषद कर्मचारियों की बैठक ली (MLA Ram Lal Meena held a meeting with the employees ). बैठक में उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि किसी ने आम आदमी से उसके काम के बदले पैसे मांगे तो उसे यहां से रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने 15 अप्रेल तक शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है.

बैठक दोपहर एक बजे हुई. सबसे पहले उनहोनें नवनियुक्त सभापति कोशल्या देवी का स्वागत किया (kaushalya devi new chairman of pratapgarh). इस मौके पर कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद थे. विधायक ने पुराने विकास कार्यों की हाथों-हाथ स्वीकृति दी और कांग्रेस पार्षदों की ओर से बताए गए विभिन्न कार्यों को मौके पर ही मंजूरी दिलवाई. शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने सभी सफाई कर्मचारियों को कहा कि 15 अप्रेल तक सफाई व्यवस्था ठीक हो जानी चाहिए. उनहोनें कहा कि वो बिना पूर्व सूचना के शहर के किसी भी वार्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे यदि अव्यवस्था मिली तो तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर बोले विधायकःविधायक मीणा ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार की बहुत शिकायतें मिल रहीं है. आए दिन फाइलें गुम हो रहीं है. ये अब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि गुम फाइलें शाम तक नगर परिषद में आ जानी चाहिए वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. नगर परिषद में एक कर्मचारी का तबादला होने के बावजूद उसे रिलीव नहीं किया गया. वो कर्मचारी बैठक में मौजूद था. विधायक ने इस पर नाराजगी जताई. विधायक रामलाल मीणा ने कर्मचारी को तुरंत रिलीव करने को कहा. गौरतलब है कि पट्टों के मामले में पैसे मांगने की खूब शिकायत आ रही थी. इस मामले में भी विधायक मीणा ने परिषद कर्मचारियों को खूब डांट लगाई.
पढ़े:प्रतापगढ़ : नगर परिषद आयुक्त और सभापति के झगड़े में जनता हलकान, सफाई व्यवस्था हुई चौपट

विकास कार्यों को गति मिलेगीःविधायक ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और आमजन को विश्वास दिलाया कि उनकी तरफ से व राज्य सरकार की तरफ से नगर परिषद को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा साथ ही विकास कार्यों को पूरी गति दी जाएगी. इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा व सभापति कौशल्या देवी ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों, विभिन्न वार्डों में सडक़ निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण विकास कार्य पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details