प्रतापगढ़. नगर परिषद में नई सभापति कोशल्या देवी के कार्यभार ग्रहण करने के एक दिन बाद गुरुवार को विधायक रामलाल मीणा ने परिषद कर्मचारियों की बैठक ली (MLA Ram Lal Meena held a meeting with the employees ). बैठक में उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि किसी ने आम आदमी से उसके काम के बदले पैसे मांगे तो उसे यहां से रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने 15 अप्रेल तक शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है.
बैठक दोपहर एक बजे हुई. सबसे पहले उनहोनें नवनियुक्त सभापति कोशल्या देवी का स्वागत किया (kaushalya devi new chairman of pratapgarh). इस मौके पर कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद थे. विधायक ने पुराने विकास कार्यों की हाथों-हाथ स्वीकृति दी और कांग्रेस पार्षदों की ओर से बताए गए विभिन्न कार्यों को मौके पर ही मंजूरी दिलवाई. शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने सभी सफाई कर्मचारियों को कहा कि 15 अप्रेल तक सफाई व्यवस्था ठीक हो जानी चाहिए. उनहोनें कहा कि वो बिना पूर्व सूचना के शहर के किसी भी वार्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे यदि अव्यवस्था मिली तो तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.