राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर बोला धावा, नकदी लूटी...कर्मचारियों को भी पीटा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रतापगढ़ के सालम थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर देर रात 10 अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की और 8300 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. साथ ही बदमाशों ने पेट्रोल पंप के गार्ड और कर्मचारी को जमकर पीटा. वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

robbery case in Pratapgarh, robbery in petrol pump
बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर बोला धावा

By

Published : Dec 22, 2020, 3:55 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापगढ-रतलाम सड़क मार्ग पर श्रीराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात 12:00 बजे 10 अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की और पंप पर खड़े ट्रक के कांच तोड़ दिए. पंप पर लगे उपकरणों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. बदमाशों ने यहां पर लूट के इरादे से हमला किया था, लेकिन जब उन्हें पेट्रोल पंप के गल्ले से केवल 8 हजार 300 ही हाथ लगे तो इसका गुस्सा उन्होंने यहां काम कर रहे कर्मचारी पर निकाला. उसे करीब 15 मिनट तक घसीट घसीट कर पीटा और गार्ड के साथ भी मारपीट की.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट

पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड हो गई. करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने यहां पर जमकर दहशत और उत्पात मचाया. वारदात के बाद यहां पर कार्यरत कर्मचारी और गार्ड बेहद डरे हुए हैं. रात को ही उन्होंने घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक और पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके. लूटपाट के मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालक प्रह्लाद मालानी ने सालमगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच निनोर पुलिस चौकी को सौंपी गई है.

बदमाशों ने चिल्लर भी नहीं छोड़ा...

पेट्रोल पंप कर्मचारी विजय राम मीणा ने बताया कि वह ऑफिस में काम कर रहा था. करीब पौने 12 बजे बदमाशों ने आकर पेट्रोल पंप ऑफिस पर पत्थरबाजी की और मारपीट करने लगे. बदमाशों ने चाबी छीन कर गल्ला खोला और 8300 रुपये निकाल लिए. बदमाशों ने चिल्लर तक नहीं छोड़ा. साथ ही बताया कि बदमाशों ने उसे और गार्ड को करीब 15 मिनट तक लगातार पीटा. साथ ही बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए और पेट्रोल पंप के उपकरणों को भी तोड़ दिया.

पंप संचालक ने एक व्यक्ति पर जताया संदेह...

पम्प संचालक प्रहलाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में एक नामजद अभियुक्त पर संदेह जताया है. उन्होंने बताया कि रवि राठौड़ नाम का एक व्यक्ति अपनी टवेरा गाड़ी लेकर रात 8:00 बजे पंप पर आया. डीजल भरवाने के दौरान इस व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज की. मामला हाथापाई तक आ गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. यह पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई है.

पढ़ें-लुटेरी दुल्हनः ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने बिचौलियों सहित दुल्हन के रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार

संचालक प्रह्लाद ने बताया कि संभावित रूप से रवि राठौड़ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए निनोर पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details