प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड में वखतपुरा पेट्रोल पंप पर बुधवार को एक बदमाश ने 67 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक किस तरीके से पेट्रोल पंप कर्मचारी के पास से पैसे छीन कर भाग निकला.
पढ़ेंःदौसा में चोरों ने तोड़े पांच मकानों के ताले, 10 लाख नगदी समेत 10 किलो चांदी लेकर हुए फरार
नेशनल हाईवे 56 पर वखतपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक युवक ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पेट्रोल पंप कर्मचारी के पास से 67 हजार रुपए छीन कर बदमाश वहां से भाग निकला. पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई.