प्रतापगढ़. जिले में 13 साल की उम्र में नाबालिग के एक बच्चे को जन्म देने से न केवल डॉक्टर, बल्कि पुलिस भी हैरान हैं. अस्पताल में बच्ची सकुशल है लेकिन साथ माह के नवजात को बचाया नहीं जा सका. चौंकाने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी नाबालिग लड़के को डिटेन किया है. लड़की के परिजनों को उसके गर्भवती होने का तब पता चला जब उसके पेट में दर्द हुआ. दर्द जब असहनीय हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहां पता चला कि वो गर्भवती है. जिसके बाद उसने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया.
अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने मृत बच्चे को पैदा किया है. प्रतापगढ़ एसपी (Minor gives birth to a baby in Pratapgarh) डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. साथ है बच्ची ने जिस नाबालिग का नाम लिया था, उसको भी डिटेन किया गया है. आरोपी का सात माह के मृत नवजात के साथ डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.