प्रतापगढ़.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेगी. इस को अस्थिर करने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे. जनता की चुनी हुई इस सरकार ने आमजन के हित में कई योजनाएं लागू की है, जिसकी केंद्र सरकार ने भी सराहना की है. यह बात प्रतापगढ़ में जनजाति विकास विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने प्रदेश सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेगी... पढ़ें:रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर पूछे गए सवाल को लेकर बामनिया ने कहा कि इन्होंने अपने प्रयास करके देख लिए हैं. इनके मंसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे. जनता ने इनको आईना दिखा दिया है. बामनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले को कई सौगातें दी. चिकित्सा के क्षेत्र में 150 बेड के जिला चिकित्सालय को 300 बेड का करना, दो नए महाविद्यालय खोलना, सड़कों के जाल बिछाना, पेयजल की योजनाएं लागू करना जैसे अनगिनत कार्य सरकार की ओर से किए जा रहे हैं.
पढ़ें:दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत
सरकार ने 76 हजार सरकारी नौकरियां 2 साल में दी है. 42 हजार अभी प्रक्रियाधीन है. इस दौरान उन्होंने बीटीपी पर करारा हमला करते हुए विधायक रामलाल मीणा कहा कि क्षेत्र की जनता इनकी गतिविधियों से तंग आ चुकी है. इसलिए लोगों ने राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को आईना दिखाया है. विधायक मीणा ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा कभी एक नहीं हो सकती है, लेकिन आतंक फैलाने और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाली बीटीपी को सबक सिखाने के लिए जनता के साथ मिलकर यह निर्णय लिया गया है. बीटीपी से परेशान होकर राजनीति से ऊपर उठकर लोग अब खुद निर्णय लेने लगे हैं.