प्रतापगढ़.देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सारे काम धंधे ठप पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से दूसरे प्रदेश में काम के लिए गए लोग अब अपने गृह प्रदेश लौट रहे हैं. वहीं, इसको इसी दौरान उन लोगों की राज्यों की सीमाओं पर चेकिंग करने के बाद ही राज्य में प्रवेश दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर गहनता से चेकिंग की जा रही है. इसी बीच रविवार को आंध्र प्रदेश की तरफ से बाइक से आ रहे 14 लोगों को राजपुरिया बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. जिसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के मेल नर्स सुनील पासवान ने इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की. जिसके बाद सभी को राणा पूंजा हॉस्टल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
ये सभी लोग छोटीसादड़ी और धोलापानी क्षेत्र के रहने वाले हैं और आंध्र प्रदेश में पानी पूरी का ठेला लगाता थे. इन लोगों ने बताया कि, हमें आंध्र प्रदेश में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. लॉकडाउन की वजह से सारा काम धंधा बंद हो गया. इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है. वहां, इन लोगों को गुजर बसर करने में काफी दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से इन लोगों ने वापस अपने गृह प्रदेश आने का फैसला किया.