धरियावद (प्रतापगढ़). ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 पार्श्वनाथ कॉलोनी के पास सीसी रोड तोड़कर नालिया क्षतिग्रस्त की गई है. साथ ही पेयजल सप्लाई लाइन को भी तोड़ा गया है. जिसका विरोध करते हुए मोहल्ले के लोग उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उपखंड अधिकारी का अवकाश होने के कारण मुहल्लेवासियों ने पंचायत समिति विकास अधिकारी भगवान सिंह कुंपावत को ज्ञापन देकर से सड़क बनवाकर नालिया दुरस्त करवाते हुए पेयजल सप्लाई लाइन के नल दुरस्त करवाने की मांग की.
लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत के की ओर से सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरू करवाय गया. जिसके तहत पहले बनी सीसी रोड को जेसीबी के से तोड़कर सड़क बनाने का मटेरियल कच्ची सड़क पर डाला गया. लेकिन उसके बाद कार्य शुरू नहीं किया गया. जिससे सड़क पर अधूरी पड़ी हुई है और नाली भी टूट गई है. जिससे आमजन को परेशानी हो रही है. वहीं विकास अधिकारी भगवान सिंह कुम्पावत ने ग्राम विकास अधिकारी को तुरंत सड़क बनवाने और नल पाइप लाइन दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.