प्रतापगढ़.जिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मौलाना को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को शहर के वाटर वर्क्स रोड पर स्थित मस्जिद में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर थाना पुलिस का जाब्ता मस्जिद पहुंचा.
पुलिस ने मौलाना को किया गिरफ्तार यहां मौलाना ने एक ही व्यक्ति के होने की बात कही, जिस पर पुलिस ने उसे वहां से तुरंत रवाना कर दिया. इसके बाद पुलिस भी वहां से रवाना होकर पास ही स्थित एक कांप्लेक्स की जांच के लिए पहुंची.
पढ़ें:खबर का असरः उदयपुर में विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए राशन
यहां से पुलिस को मस्जिद के ऊपर बने कमरे में 5-6 लोग नजर आए, जिन्हें मौलाना मस्जिद के पिछले दरवाजे से बाहर निकाल रहा था. इस पर पुलिस फिर से मस्जिद पहुंची और मौलाना को जानकारी छुपाने के चलते शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही पुलिस ने इसी क्षेत्र में बिना मास्क लगाए, हैंडपंप पर पानी भर रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने आप को कोलकत्ता निवासी बताया. इस पर पुलिस ने 6 लोगों को जिला अस्पताल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचाया, जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया.