राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः धरियावद की शेष 3 ग्राम पंचायत के लिए निकाली गई लॉटरी - rajasthan news

प्रतापगढ़ में बुधवार को 3 ग्राम पंचायत हजारीगुड़ा, नया बोरिया और जूनाबोरिया के वार्ड में आरक्षण लॉटरी निकाली गई. वहीं आगामी महीने में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंगे. जिसके पश्चात वार्ड पंच उपसरपंच का चयन करेंगे.

3 ग्राम पंचायत के लिए निकाली गई लॉटरी,  Lottery taken out for 3 Gram Panchayat
3 ग्राम पंचायत के लिए निकाली गई लॉटरी

By

Published : Feb 5, 2020, 9:47 PM IST

प्रतापगढ़. आगामी पंचायती राज चुनाव के चलते बुधवार को क्षेत्र की वंचित 3 ग्राम पंचायत हजारीगुड़ा, नया बोरिया और जूना बोरिया के वार्ड में आरक्षण लॉटरी निकाली गई.
यह लॉटरी पंचायत समिति सभागार में सहायक निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यवाहक तहसीलदार, महिपाल सिंह और विकास अधिकारी, भगवान सिंह कुंपावत के नेतृत्व निकाली गई.

3 ग्राम पंचायत के लिए निकाली गई लॉटरी

वहीं इससे पहले नयाबोरिया और हजारी गुड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिला पद के लिए लॉटरी खुली थी और क्षेत्र में 47 ग्राम पंचायत होने के चलते 50 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महिला का सरपंच पद पर चयन करने के बाद जूना बोरिया नई ग्राम पंचायत के लिए ओपन सीट का चयन किया गया.

पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

वहीं तीनों ग्राम पंचायतों के पांचों वार्ड में वार्ड पंच आरक्षण की लॉटरी खोली गई. आगामी माह में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंगे. जिसके पश्चात वार्ड पंच उपसरपंच का चयन करेंगे. इस दौरान उप प्रधान धर्मेंद्र जैन, भूअभिलेख निरीक्षक अभय डांगी, सुरेंद्र जैन, उपखंड कार्यालय के मनोज कुमार शर्मा, कमला शंकर मेघवाल, जनप्रतिनिधि जसवंत सिंह कोठारी, अनिल वक्तावत, देवेंद्र दमामी, सुरेंद्र डागरिया आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details