प्रतापगढ़. आगामी पंचायती राज चुनाव के चलते बुधवार को क्षेत्र की वंचित 3 ग्राम पंचायत हजारीगुड़ा, नया बोरिया और जूना बोरिया के वार्ड में आरक्षण लॉटरी निकाली गई.
यह लॉटरी पंचायत समिति सभागार में सहायक निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यवाहक तहसीलदार, महिपाल सिंह और विकास अधिकारी, भगवान सिंह कुंपावत के नेतृत्व निकाली गई.
वहीं इससे पहले नयाबोरिया और हजारी गुड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिला पद के लिए लॉटरी खुली थी और क्षेत्र में 47 ग्राम पंचायत होने के चलते 50 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महिला का सरपंच पद पर चयन करने के बाद जूना बोरिया नई ग्राम पंचायत के लिए ओपन सीट का चयन किया गया.