राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दूसरे दिन भी Lock Down, एक Corona पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सजग

राजस्थान लॉकडाउन के चलते प्रतापगढ़ शहर भी पूरी तरह से सूनसान नजर आया. यहां लोगों की आवाजाही लगभग बंद है. बता दें कि जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसके बाद से ही शहर को लॉकडाउन कर दिया गया था.

कोरोना वायरस, राजस्थान में कोरोना का प्रभाव, rajasthan lock down updates, corona effect in rajasthan
प्रतापगढ़ में दूसरे दिन भी लॉकडाउन

By

Published : Mar 22, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 3:12 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोना वायरस के चलते राजस्थान के इतिहास में पहली बार लॉकडाउन किया गया है. दवा, किराना, मीडिया और चिकित्सा जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है. प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार देर रात को कोराना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, इसके बाद से ही शहर लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद शनिवार देर शाम को राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

प्रतापगढ़ में दूसरे दिन भी लॉकडाउन

रविवार को देशभर में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार जनता कर्फ्यू का असर है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कोराना पॉजिटिव मरीज के होने के बाद से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रतापगढ़ शहर में लॉकडाउन के चलते जरूरी आवश्यकताओं की दुकानें भी लगभग बंद ही रही. शहर के बाजारों में एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया. कोराना पॉजिटिव के मरीज के परिवार के भी सात लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया हुआ है.

यह भी पढ़ें-लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा

40 विदेश यात्रा से लौटे लोगों पर लगातार नजर

वहीं, छोटीसादड़ी के भी तीन लोगों को संदिग्ध होने के चलते जिला मुख्यालय के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. संदिग्ध मरीजों की भी कोराना टेस्ट करने के लिए उदयपुर भेजे गए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है. कोराना पॉजिटिव जिस क्षेत्र में रहता है वहां पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्क्रिनिंग की जा रही है. जिले के प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी, धरियावाद और अरनोद उपखंड सहित जिलेभर से अब तक 40 के लगभग विदेश से लौटे लोगों की पुष्टि हुई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटे लोगों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

छोटीसादड़ी में भी सब बंद

छोटीसादड़ी शहर के बाजारों में भी जनता कर्फ्यू का असर नजर आया. रविवार को जनता कर्फ्यू के साथ समस्त नगरवासी एकजुट होकर विश्व में फैली इस महामारी से बचाव के लिए अपने ही घरों में कैद हैं. लोग अपने आवश्यक कामकाज के लिए वाहनों पर निकले और कामकाज करने के बाद वापस अपने घर लौट आए. वहीं आवश्यक सेवा के लिए मेडिकल स्टोर और चिकित्सालय खुला रहा.

Last Updated : Mar 22, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details