प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट के एक मरीज की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने और छोटीसादड़ी में एक अन्य युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्रीन जोन में पहुंचा प्रतापगढ़ एक बार फिर से ऑरेंज जोन में पहुंच गया है. मंगलवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिले की स्थिति के बारे में बताया. कलेक्टर जोरवाल ने कहा कि वायरस की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है. इसलिए लॉकडाउन में जो छूट मिल रही है, उसका गलत फायदा नहीं उठा कर सख्ती से नियमों की पालना करनी होगी.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बंबोरी और मजरा पावटी गांव जहां पर 3 मई को कर्फ्यू लगाया गया हैं. इस कंटेनमेंट एरिया में कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाना आवश्यक हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके.
गौरतलब है कि जिले के मजरा पावटी के एक व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई. इसी तरह बंबोरी निवासी एक युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 मई को दोनों गांव में 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस इलाके में जो पॉजिटिव के संपर्क वाले लोग थे. उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था.