प्रतापगढ़.लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों और जिलों में मजदूरी कर रहे महिला-पुरुष और बच्चे सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घरों की ओर जा रहे मजदूरों के लिए खाने-पानी की व्यवस्था की और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की.
लॉकडाउन के दौरान बाहर शहरों में मजदूरी कर रहे करीब 100 मजदूर पैदल जाते धमोतर क्षेत्र में नजर आए, जिनकी धमोतर थाना पुलिस ने थाना अधिकारी रतनसिंह जटिया और स्टाफ के द्वारा भोजन करवाया गया और उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के सहयोग से रोडवेज बस की व्यवस्था करवा कर रवाना किया.
पढ़ें:श्रीगंगानगर में लॉकडाउन से पसरा सन्नाटा, सड़कें रहीं सुनसान
पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय भी बताए. एनएच पर पिछले 4 दिनों से लगातार गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों से मजदूरी कर प्रवासी लोग पैदल लौटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अन्य राज्यों और जिलों के मजदूरों को भी पैदल देख प्रशासन और पुलिस उनका सहयोग कर उन्हें अपने घर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.