राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः प्रतापगढ़ में मजदूरों को पुलिस की ओर से खिलाया जा रहा खाना, हो रही मेडिकल जांच

प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र में पलायन कर रहे मजदूरों को पुलिस ने खाना और पानी उपलब्ध करवाया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजदूरों के परिवार की स्क्रीनिंग टेस्ट और जांच की. बता दें कि लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अपने घरों की ओर कूच कर रहे हैं.

प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news
पुलिस कर रही मजदूरों की सेवा

By

Published : Mar 28, 2020, 7:32 PM IST

प्रतापगढ़.लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों और जिलों में मजदूरी कर रहे महिला-पुरुष और बच्चे सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घरों की ओर जा रहे मजदूरों के लिए खाने-पानी की व्यवस्था की और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की.

लॉकडाउन के दौरान बाहर शहरों में मजदूरी कर रहे करीब 100 मजदूर पैदल जाते धमोतर क्षेत्र में नजर आए, जिनकी धमोतर थाना पुलिस ने थाना अधिकारी रतनसिंह जटिया और स्टाफ के द्वारा भोजन करवाया गया और उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के सहयोग से रोडवेज बस की व्यवस्था करवा कर रवाना किया.

पुलिस कर रही मजदूरों की सेवा

पढ़ें:श्रीगंगानगर में लॉकडाउन से पसरा सन्नाटा, सड़कें रहीं सुनसान

पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय भी बताए. एनएच पर पिछले 4 दिनों से लगातार गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों से मजदूरी कर प्रवासी लोग पैदल लौटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अन्य राज्यों और जिलों के मजदूरों को भी पैदल देख प्रशासन और पुलिस उनका सहयोग कर उन्हें अपने घर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.

मजदूरों की हो रही है स्कैनिंग

बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आए हुए मजदूरों के परिवार की स्क्रीनिंग टेस्ट और जांच की जा रही है. साथ ही सावधानियां बरतने के लिए निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

वहीं रैपिड रिस्पांस टीम, जिसमें डॉ. उमेश मौर्य, देवीप्रसाद धोबी, निर्मला मीणा, उमेश जैन ने बिकिनीया, पढ़खोरा, तलैया, धोलीमगरी गांव में 25 नए केस की स्कैनिंग की. जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, जोधपुर, उदयपुर, पाली और भीलवाड़ा से आए थे.

पढ़ेंःआमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहर से आये मजदूरों की अब तक कुल 120 केस की स्कैनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा चुकी है. टीम इंचार्ज ने सभी लोगों को कोरोना के बारे में समझाते हुए घर में ही रहने की हिदायत दी. साथ ही बाहर से आए मजदूरों से होम आइसोलेशन में रहने का शपथ पत्र भी भरवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details