प्रतापगढ़.राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी रोहितकुमार ने बताया कि इन दिनों एनएच 56 पर पुलिस की ओर से समय-समय पर नाकाबंदी की जा रही है. इसी प्रकार से सोमवार रात को भी माही नदी पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से बांसवाड़ा की ओर जा रहे गुजरात पासिंग एक ट्रक को रोका गया. ट्रक चालक से पूछताछ की, जिस पर चालक को जवाब देने में हकलाहट होने लगी.
शंका होने पर ट्रक का तिरपाल हटाकर चेकिंग की गई. इस दौरान बारिकी से तलाशी में लहसुन के कट्टों के नीचे (Truck Seized in Pratapgarh) शराब के कर्टन की तरह दिखे. जिस पर मय ड्राइवर ट्रक को थाने लाया गया. तलाशी में लहसुन के कट्टों की कवरिंग में शराब के कर्टन मिले. सभी कट्टों को खाली करवाकर गिनती की गई. अलग-अलग ब्रांड के हरियाणा निर्मित 369 कार्टन शराब मिले, जिसे आबकारी अधिनियम में प्रकरण बनाया गया.