राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में खेली गई लट्ठमार होली, महिलाओं ने पुरुषों पर बरसाई लाठियां - Lathmar Holi played

प्रतापगढ़ के ढलमु मानपुरा में पारंपरिक परंपरा के अनुसार शुक्रवार को लट्ठमार होली खेली गई. वहीं इस होली में पुरुषों और युवाओं ने महिलाओं के हाथों जमकर लाठियां खाई.

pratapgarh news, rajasthan news, प्रतापगढ़ में लट्ठमार होली, पुरुषों पर बरसाई लाठियां , प्रतापगढ़ में लबाना समाज
लट्ठमार होली

By

Published : Mar 13, 2020, 11:48 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के ढलमु मानपुरा में शुक्रवार को लबाना समाज ने लट्ठमार होली विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ शुरू की. लबाना समाज इस लट्ठमार होली को नेजा कह कर पुकारते है. समाज के दशरथ लबाना ने बताया कि लट्ठमार होली गांव के नायक अशोक लबाना के नेतृत्व में खेली गई. लट्ठमार होली में महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर लठ बरसाए.

प्रतापगढ़ में खेली गई लट्ठमार होली

लट्ठमार होली से पहले समाज के पारंपरिक नृत्य को समाज के महिला पुरुषों द्वारा किया गया. समाज के पुरुषों ने नेजा लूटने के लिए महिलाओं के हाथों लाठियां खाई. कहा जाता है कि महिला एक घेरा बनाकर अपने बीच में एक नगाड़ा और रेत का बोरा रखती है और पुरुषों को इनके बीच से इसे लेकर जाना होता है. इस नगाड़े को नेजा कहा जाता है.

पढ़ेंःपुलिस ने किडनैपिंग गैंग का किया पर्दाफाश, फिरौती के 2 लाख भी किए बरामद

जब पुरुष इसे लेने के लिए आते हैं, तो महिलाएं उन पर जमकर लाठियां बरसाती है. पुरुष इसे जीतने के लिए महिलाओं के बीच से लाठियां खाते हुए अपने बीच से नेजा लूटने का प्रयास करते हैं. लबाना समाज की लट्ठमार होली को देखते हुए ब्रजभूमि जैसा नजारा नजर आ रहा था. वहीं जिले में लबाना समाज कई सदियों से इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details