राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bairwa on chandana and Meena tweet: ब्यूरोक्रेट्स कंट्रोल में नहीं...जननेताओं को नहीं मिल रही तवज्जो -खिलाड़ी लाल बैरवा - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंत्री चांदना और रामलाल मीणा के ट्वीट (Khiladi Lal Bairwa on ashok chandana and ram lal meena tweet) पर कहा है कि वह नेताओं का व्यक्तिगत विजन है. बाकी अगले चुनाव में सब एकजुट होकर काम करेंगे. बाकी ब्यूरोक्रेट्स में कंट्रोल नहीं और जननेताओं को तवज्जों नहीं मिल रही है.

Khiladi Lal Bairwa pratapgarh visit
प्रतापगढ़ में बैरवा

By

Published : May 27, 2022, 3:46 PM IST

Updated : May 27, 2022, 3:57 PM IST

प्रतापगढ़. राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा शुक्रवार को प्रतापगढ़ दौरे (Khiladi Lal Bairwa pratapgarh visit) पर पहुंचे. प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में पहुंच कर उन्होंने सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ ही आयोग अध्यक्ष ने मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट को लेकर (Khiladi Lal Bairwa on ashok chandana and ram lal meena tweet) पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि चांदना का अपना अलग विजन है, अलग आइडिया होगा. बाकी ऐसी कोई बात नहीं है, सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. यहां जब चुनाव की स्थिति आती है तो ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. मुख्यमंत्री सुलझे हुए व्यक्ति हैं और सब चीजों को हैंडल कर लेंगे.

प्रतापगढ़ में बैरवा

रामलाल मीणा की ओर से किए गए ट्वीट पर बैरवा ने कहा कि इसे व्यक्तिगत समस्या कह सकते हैं. यदि उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है तो मुखिया से मिलकर उनके सामने अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि वैसे ब्यूरोक्रेट्स कंट्रोल में नहीं हैं, जन नेताओं को भी तवज्जो नहीं मिल रही है. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहमियत नहीं समझ रहे हैं. ऐसी शिकायत आई है तो उनका भी हल है. सब ठीक हो जाएगा और आने वाले चुनाव में हम सब एकजुट होकर लड़ेंगे.

पढ़ें. Chandna Offers Resignation : नौकरशाही से नाराज चांदना ने की इस्तीफे की पेशकश, ट्वीट कर बोले- मुख्यमंत्री जी जलालत भरे पद से मुक्त करें

सामाजिक संगठनों ने बताई समस्याएं
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा शुक्रवार को प्रतापगढ़ दौरे पर आए. अब तक वह 32 जिलों का दौरा कर चुके हैं. आयोग अध्यक्ष के सुबह सर्किट हाउस पहुंचने के बाद सामाजिक संगठनों की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद अनुसूचित जाति के अध्यक्ष को सामाजिक संगठनों की ओर से जिले में जन समस्याओं से अवगत करवा कर ज्ञापन सौंपे गए. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में अन्य जिलों के मुकाबले बिंदोली में घोड़ी चढ़ने व छुआछूत सहित जमीन के झगड़े व अन्य मामले बहुत कम हैं जो बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में मुख्य समस्या जो सामने आई है वह है शिक्षा की. यहां शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है. दोपहर में वह पीपलखूंट-घाटोल की ओर जाएंगे.

Last Updated : May 27, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details