प्रतापगढ़.कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला परिषद भी अलर्ट हो चुका है. शुक्रवार को परिषद के बाहर हाथ धोने के लिए वॉश बेसिंग का शुभारंभ करते हुए मुंह पर मास्क पहनकर आमजन को आवश्यक रूप से मास्क पहनने की अपील की गई. साथ ही मास्क भी बांटे गए.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. महेंद्र सोलंकी, डीएसपी अरविंद बिश्नोई, सीआई भगवान लाल मेघवाल और डॉक्टर अवधेश बेरवा ने आमजन को जागरूक करने को लेकर आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करते हुए बार-बार हाथ धोने की अपील की. साथ ही थाना परिषद, न्यायालय परिसर, डीएसपी कार्यालय के अंदर जाने से पहले हाथ धोकर प्रवेश करने और मुंह पर मास्क पहनने के निर्देश भी दिए गए.