प्रतापगढ़. जिले में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना के बड़ते मामलों से ऑक्सीजन बेड कि भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए शनिवार को विधायक रामलाल मीणा ने जिला अस्पताल का निरिक्षण कर ऑक्सीजन कि व्यवस्था का जायजा लिया है.
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी वाले मरीज लगातार बड़ते जा रहे हैं. ऑक्सीजन बेड की कमी पड़ने पर कई मरीज़ों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसी को लेकर आज विधायक रामलाल मीणा ने अस्पताल में स्थित, ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर, पाइप लाइन से वार्डों में पहुंचने वाली ऑक्सीजन यूनिट का निरीक्षण किया.