राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान केंद्रों पर नजर आया शीतलहर का असर, सुबह मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का नजर आए मतदाता - कोरोना की गाइडलाइन का पालन

निकाय चुनाव के तहत प्रतापगढ़ नगर परिषद में मतदान जारी है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

निकाय चुनाव  Pratapgarh news  Impact of cold wave  polling stations in Pratapgarh  शीतलहर का असर  प्रतापगढ़ नगर परिषद  Pratapgarh Municipal Council  कोरोना की गाइडलाइन का पालन
मतदान केंद्रों पर नजर आया शीतलहर का असर

By

Published : Jan 28, 2021, 11:27 AM IST

प्रतापगढ़.प्रतापगढ़ नगर परिषद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान की इस प्रक्रिया पर शीतलहर का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मतदान केंद्रों पर नजर आया शीतलहर का असर

नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे ही शुरू हो गया. लेकिन शीतलहर और सर्दी के सितम से मतदाता घरों में दुबके हुए हैं. मतदाताओं को धूप निकलने और तापमान के बढ़ने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें:Local Body Election 2021 : शांतिपूर्ण मतदान जारी, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट

उम्मीदवार मतदाताओं की मनुहार करने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं और मतदान की अपील कर रहे हैं. पुलिस की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मोबाइल पार्टियां पूरे शहर में गश्त कर रही हैं. मतदान केंद्रों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ मोबाइल और वाहन ले जाने पर भी सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details