प्रतापगढ़.प्रतापगढ़ नगर परिषद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान की इस प्रक्रिया पर शीतलहर का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर नजर आया शीतलहर का असर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे ही शुरू हो गया. लेकिन शीतलहर और सर्दी के सितम से मतदाता घरों में दुबके हुए हैं. मतदाताओं को धूप निकलने और तापमान के बढ़ने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:Local Body Election 2021 : शांतिपूर्ण मतदान जारी, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट
उम्मीदवार मतदाताओं की मनुहार करने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं और मतदान की अपील कर रहे हैं. पुलिस की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मोबाइल पार्टियां पूरे शहर में गश्त कर रही हैं. मतदान केंद्रों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ मोबाइल और वाहन ले जाने पर भी सख्ती बरती जा रही है.