प्रतापगढ़.जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र के भाट भमरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से एक मकान और दुकान में आग लग (House and shop caught fire due to short circuit) गई. इससे सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में दुकान मालिक और दो अन्य युवक झुलस गए. दोनों को बांसवाड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस संबंध पुलिस और विद्युत कर्मचारियों ने मौका-पर्चा बनाया. ग्रामीणों ने पीड़ितों को आर्थिक सहयता की मांग की है. पुलिस ने बताया कि गांव में भीमराज पुत्र हिगजी, गोविंद पुत्र भीमा, अशोक पुत्र भीमा के मकान में और दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
दुकान में आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे:दुकान और मकान में लगी आग को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने निगम कर्मचारियों से बिजली बंद करवाई. जिसके बाद आग को बुझाया. आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. गोविंद पुत्र भीमराज और किशन छायनबड़ी आग की चपेट में आने से झुलस गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बांसवाड़ा में भर्ती करवाया गया है.