प्रतापगढ़. जिले में पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले की नदियां नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई लोग हादसे का भी शिकार हो रहे है. बात दें कि कई जगह लोग बारिश से खुश हैं तो कई जगह लोगों के लिए बारिश आफत बनती नजर आ रही है.
बता दें कि शहर में चंपनाथ पुलिया पर एक क्लूजर जीप पानी में बह गई. वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जीप में सवार पिता-पुत्र को रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं कजलिखेड़ा के निकट लालपुरा मार्ग पर रेतम नदी पुलिया से बह कर गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी है. वहीं बारावरदा नदी में बाइक सवार युवक बह गए. जहां नदी के तेज बहाव के कारण काफी दूर तक किनारे पर आ गए जिससे दोनों युवक बच गए.
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध लगातार हो रही बारिश से भर गया है. 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम डेम में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. वहीं जाखम डेम के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि जाखम डेम के छलकने के बाद से जाखम डेम पर पर्यटकों की आवाजाही भी शरू हो गई है.