राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में तेज बारिश के चलते सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन का अवकाश - Two days off due to rain

प्रतापगढ़ में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिले का सबसे ऊंचा 31 मीटर क्षमता वाला जाखम बांध भी पूरा भर चुका है और बांध पर चादर चलने लगी है. वहीं राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी जिलों में पिछले 48 घंटों से तेज बारिश हो रही है.

River drain is in spate due to rain

By

Published : Aug 16, 2019, 1:39 PM IST

प्रतापगढ़.जिला कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को तेज बारिश के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है. प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा नेशनल हाईवे- 113 पर सुहागपुरा घाटी में पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने से लोगों और राहगीरों में डर का माहौल है. वहीं बारिश से प्रतापगढ़ से पिपलोदा मार्ग पूरी तरह जर्जर होकर खराब हो गया है.

प्रतापगढ़ में पिछले 24 घंटों से हो रही तेज बारिश

यह पढ़ें. भीलवाड़ा में बीते 50 घंटे से बारिश जारी...

आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं. जिले में अभी तक 900 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अरनोद उपखंड के निनोर नदी ,शिवना नदी ,बारावरदा नदी और धरियावद उपखण्ड की जाखम नदी भी उफान पर है.जिससे कि बारिश से खेतों में पानी भर गया है. खेतों में पानी भर जाने से सोयाबीन की फसल गलने का डर है. वहीं तेज हवाओं से मक्का और कपास की फसल नीचे गिर गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details