प्रतापगढ़. समाज कल्याण विभाग के अंबेडकर छात्रावास में मंगलवार को 'नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' की ओर से कार्यशाला और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अनुजा निगम के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग पहुंचे.
अंबेडकर छात्रावास में आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की निदेशक सरोज कुमारी ने बताया कि इस आदिवासी और पिछड़े अंचल में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने और उनको शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए आयोजित की गई इस कार्यशाला में आने वाले लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उनके पूरे शरीर की मेडिकल जांच कर नि:शुल्क दवाओं के साथ चश्मों का भी वितरण किया गया.
पढ़ेंः सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतापगढ़ में हो रहे विभिन्न अयोजन
वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की निदेशक सरोज कुमारी ने बताया कि गरीब पिछड़े लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कॉरपोरेशन की ओर से ऋण सुविधा प्रारंभ की गई है. व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर 4 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही पहले बैंक द्वारा जमानतदार की जो बात थी वह भी खत्म कर दी गई है. अब बिना किसी गारंटी के तीन लाख तक का लोन इस वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है. जिससे यह अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए. इस अभियान के तहत जिले में अब तक 80 लाख रूपए का ऋण लोगों को प्रदान किया जा चुका है.