प्रतापगढ़. शहर के बाजारों में कोरोना संक्रमित के खुलेआम घूमने की सूचना पर हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इस कोरोना संक्रमित की निगरानी करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का इंतजार करने के बाद उसे पैदल ही जिला अस्पताल ले जाया गया और आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करवाया. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
शहर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रभु लाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि, नया खेड़ी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जो कि 15 दिन पहले ही प्रदेश के सिरोही जिले से लौटा था, और 4 दिन पहले कोरोना की जांच के लिए इसके सैंपल लिए गए थे. सैंपल लेने के बाद इसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.
सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची. तो पत्नी ने बताया कि यह प्रतापगढ़ गया हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, देवगढ़ दरवाजे के बाहर इसके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.