प्रतापगढ़.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पिछले 50 दिनों से प्रतापगढ़ में फंसे हरियाणा के मदारी परिवार के 14 सदस्यों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज की बस से रवाना किया गया है. इस दौरान एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर हरियाणा सरकार से बात किया और इस परिवार को रोडवेज की बस से उनके घर पंहुचाने का इंतजाम किया.
प्रतापगढ़ में फंसे हरियाणा के मदारी परिवार बस से हुए रवाना यह भी पढ़ें-राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है कि हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाला मदारी परिवार पिछले 50 दिनों से प्रतापगढ़ में फंसा हुआ था. ढाई महीने पहले प्रतापगढ़ जिले में अपने खेल दिखाने आया परिवार लॉकडाउन के चलते खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था. वहीं लॉकडाउन के बिच आई तेज आंधी तूफान के कारण उनके रहने का आशियाना भी उजड़ गया. इसके बाद एसडीएम मल्होत्रा ने इनकी परेशानी को देखते हुए इस परिवार को राणा पूंजा हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन करवा दिया था.
यह भी पढ़ें-कैसे बढ़ेगा भारतः सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधेरे में, नहीं चल रही पढ़ाई
क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा इस परिवार के रहने और खाने-पानी की भी व्यवस्था की गई थी. वहीं क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद इस परिवार को हरियाणा सरकार से बात कर कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बस से इनको इनके घर के लिए रवाना किया.