राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: आबकारी विभाग की कार्रवाई में हथकढ़ शराब और वॉश नष्ट, आरोपी फरार - प्रतापगढ़ में हथकढ़ शराब जब्त

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 25 लीटर हथकढ़ शराब और 1850 लीटर वॉश नष्ट किया है. साथ ही आबकारी विभाग ने मौके से अवैध शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की है. वहीं, इस दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.

Pratapgarh news, Handcuffs alcohol destroyed, excise department
आबकारी विभाग की कार्रवाई में हथकढ़ शराब और वॉश नष्ट

By

Published : May 21, 2020, 2:32 PM IST

प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). आबकारी विभाग ने उपखंड क्षेत्र के नेगड़िया गांव के कुएं और नाले पर अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब और वास के साथ शराब बनाने के लिए प्रयोग में लिए जा रहे साधनों को जब्त कर भट्टी को नष्ट किया है. इस दौरान आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति के विरूद्ध महत्वपूर्ण और 2 के विरूद्ध साधारण अभियोग का मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

छोटीसादड़ी आबकारी थाने के सीआई भरत मीणा ने बताया कि विशेष निरोधात्मक कार्य के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सहदेव रत्नु के निर्देशन में नेगड़िया गांव में रेड की गई. इस दौरान देवीलाल पुत्र भगवान, मांगु सिंह पुत्र रामसिंह, पप्पु पुत्र कन्नीराम कुएं और नाला पर अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे थे. जा रही थी. वहीं आबकारी टीम को आते देख कर शराब बनाने वाले फरार हो गया. इस दौरान मौके पर आबकारी दल ने 25 लीटर हथकड़ी शराब और करीब 1850 लीटर वॉश नष्ट किया.

यह भी पढ़ें-जयपुर प्रशासन की लापरवाही से उत्तराखंड जाने वाले 700 ज्यादा प्रवासी पहुंचे सिंधी कैंप

वहीं आबकारी पुलिस ने शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले साधनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. आरोपियों में से एक के विरूद्ध महत्वपूर्ण और दो के विरूद्ध साधारण अभियोग दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब कारोबार प्रभावित होने से देशी शराब बनाने और अवैध शराब का कारोबार जिले में फलफूल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details