प्रतापगढ़. धरियावद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह राणावत, पूर्व विधायक नगराज मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह घटेला, उप सरपंच जसवंत सिंह कोठारी, भंवरलाल पचोरी, नेता प्रतिपक्ष सागरमल बोहरा, पूर्व सरपंच केबी मीणा ,कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष दिव्या सोनी के आतिथ्य में आयोजन किया गया. इसके तहत कक्षा 10 वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र और राशि से सम्मानित किया गया.
इस दौरान बालिका प्रोत्साहन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों ने बालिकाओं को अच्छे अंक लाकर पास होने की अपील की ताकि राजस्थान में धरियावद का नाम रोशन कर सके. इस दौरान बालिका विद्यालय की संस्थापिका अलका वैष्णव संदर्भ व्यक्ति प्रवीण सिंह भाटी सहित शिक्षकों ने अतिथियों का तिलक माला से सम्मान किया. कार्यक्रम के दौरान 170 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार के तहत प्रमाण पत्र, चेक देकर सम्मानित किया गया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने गार्गी पुरस्कार, प्रियदर्शनी पुरस्कार, स्कूटी वितरण सहित विभिन्न योजनाओं को लागू करके बालिकाओं को शिक्षा के प्रति रुचि दिलाने का कार्य किया है, जिसका नतीजा आज हमारे धरियावद सहित प्रदेश में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है.