प्रतापगढ़.जिले के राजपुरिया नाके पर निवास कर रहे गाड़िया लोहार का परिवार 40 सालों से कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं (gadhi lohar family is not getting government facilities) से वंचित है. राजू गाडोलिया ने बताया कि हमें सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. हमारे घर तक आने का रास्ता भी अभी कच्चा पड़ा हुआ है. बरसात में नाले में पानी भर जाने के कारण हमें भूखे प्यासे घर के अंदर ही रहना पड़ता है.
Pratapgarh News : 40 सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए जुझ रहा गड़िया लोहार परिवार, जानिए पूरा मामला... - Rajasthan hindi news
प्रतापगढ़ जिले के राजपुरिया नाके पर निवास कर रहे गाड़िया लोहार का परिवार करीब 40 सालों से कई प्रकार की सरकारी मूलभूत सुविधाओं (gadhi lohar family is not getting government facilities) से वंचित है. राजू गाडोलिया के मुताबित उसे सरकार की ओर से कोई सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा.
गाड़िया लोहार के परिवार ने बताया कि हमें नहाने धोने से लेकर पीने तक का पानी (Pratapgarh latest news) डेढ़ किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है. हमारे न तो अभी मकान के पट्टे बने हैं, न अभी तक प्रधानमंत्री आवास आया है. मांगी बाई गाड़िया ने बताया कि राशन कार्ड से सरकारी योजनाओं में मिलने वाले अनाज भी हमें नहीं मिलता है. हमारा परिवार 40 वर्ष से यहीं पर निवास कर रहा है.
गाड़िया लोहार के परिवारों का कहना है कि चुनाव के टाइम नेता आते हैं. और वादा कहते हैं कि जीतने के बाद पुलिया भी बन जाएगी, रोड बन जाएगा, पानी की सुविधा भी हो जाएगी, कूपन पर गेहूं भी मिलेगा, प्रधानमंत्री आवास भी आएगा, पट्टे भी बन जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है.