प्रतापगढ़. जनजाति इलाके के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतापगढ़ में एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया. दो पारियों में आयोजित इस टेस्ट में 280 विद्यार्थी शामिल हुए.
व्याख्याता बंटी गोगन ने बताया कि एससी-एसटी कर्मचारी अधिकारी संघ की ओर से जिला मुख्यालय पर पहली बार निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है. अंबेडकर भवन में आयोजित इस प्री रीट टेस्ट के लिए व्याख्याताओं की ओर से विशेष प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे. निःशुल्क कोचिंग भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के 35 शिक्षकों की ओर से यह प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे.