प्रतापगढ़. नगर परिषद् प्रतापगढ़ की ओर से महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले के पहले दिन सुप्रसिद्ध भजन गायिका कंचन किरण मिश्र के साथ भगवान् शंकर की झांकियों की प्रस्तुति दी गई. भजन संध्या की शुरुआत में गणेश वंदना के साथ हुई. वहीं, इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने बताया की शिवरात्रि पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मेले में हर रोज अलग-अलग कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. इसी क्रम में पहले दिन भजन गायिका कंचन किरण मिश्र द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. भजन संध्या से पहले इस मेले का शुभारम्भ संत भगतानंद और शहर के केशवराय भगवान मंदिर के पुजारी श्रीहरि शुक्ल ने किया.