राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो से 4 बसों संचालन शुरू, जयपुर और जोधपुर के लिए सफर की शुरुआत - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रतापगढ़ में मंगलवार से जयपुर और जोधपुर के लिए बसें शुरू कर दी गई हैं. इन यात्री बसों के लिए यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गई थी. प्रबंधक जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के निर्णय अनुसार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय डिपो द्वारा प्रतापगढ़-जयपुर और प्रतापगढ़-जोधपुर मार्ग पर चार बसों का संचालन शुरू किया गया है.

प्रतापगढ़ न्यूज, Pratapgarh news, राजस्थान रोडवेज, Rajasthan Roadways
प्रतापगढ़ से जयपुर और जोधपुर के लिए चली बसें

By

Published : Jun 9, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:59 PM IST

प्रतापगढ़. डिपो द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2 मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. मंगलवार से जयपुर और जोधपुर के लिए प्रतापगढ़ डिपो से बसें शुरू कर दी गई हैं. इन यात्री बसों के लिए यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गई थी.

प्रतापगढ़ से जयपुर और जोधपुर के लिए चली बसें

प्रबंधक जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के निर्णय अनुसार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय डिपो द्वारा प्रतापगढ़-जयपुर और प्रतापगढ़-जोधपुर मार्ग पर चार बसों का संचालन शुरू किया गया है. प्रतापगढ़ से सुबह 6:15 बजे छोटीसादड़ी, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नसीराबाद, गंगरार और किशनगढ़ होते हुए यह बस दोपहर 4:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इसी तरह जयपुर से सुबह 8:30 बजे निकलने वाली बस शाम 6:00 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी. दूसरे रूट प्रतापगढ़ से जोधपुर के लिए सुबह 8:00 बजे बस रवाना होगी, जो धरियावद, बांसी, कानोड़, भिंडर, भटेवर, उदयपुर, नाथद्वारा, राजनगर, गोमती चौराहा और पाली होते हुए शाम 7:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. जोधपुर से सुबह 8:20 पर इसी मार्ग से होते हुए निकलने वाली बस शाम को 7:30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी.

पढ़ेंः18 नए मार्गों पर 86 ट्रिप रोडवेज बस सेवा का संचालन हुआ शुरू

मीणा ने बताया कि शहर के पुराने बस स्टैंड से यह बसें रवाना होगी. मुसाफिरों को इसके लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन करवाना होगा. जिसकी पूरी प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रतापगढ़ डिपो से पहले जो बसें शुरू की गई थी वह यात्रियों के आभाव में नहीं चल पाई थी, लेकिन डिपो की ओर से मंगलवार को नए रूट पर बसें शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details