प्रतापगढ़.शहर में लंबे समय से चल रहे मानसून का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ. दोपहर में शहर में अचानक हल्की हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई. जिसके बाद कुछ देर तेज बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी कि, पानी सड़कों पर बह निकला. उसके बाद बूंदें देर तक टिपटिपाती रहीं.
बता दें कि मानसून की पहली बारिश होते ही लोगों के बुझे चेहरे खिल उठे. गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. इलाके में अब तक बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और बढ़े तापमान से बदहाल थे. वहीं पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे. बादलों की बेरुखी के कारण उमस, गर्मी से लोग हलाकान थे. मंगलवार को भी दोपहर बाद बादलों ने आसमान में डेरा जमाया, लेकिन बूंदें रूठी रहीं. आसपास के कुछ गांवों में मंगलवार देर शाम वर्षा हुई थी, लेकिन प्रतापगढ़ शहर अछूता रहा. बारिश के कारण सड़कों पानी भर गया. हालांकि, पानी भरने जैसी कोई समस्या नहीं आई.
ये पढ़ें:प्रतापगढ़ः कोरोना के खतरे को देखते हुए 2 दिन मंडी बंद का आह्वान...