प्रतापगढ़. कोहरे का सीजन अब शुरु हो गया है. प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के कारण सड़क के ट्रैफिक पर असर पड़ा है. मौसम विभाग पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी कर रहा था और दीपावली के बाद से इसकी शुरुआत हो गई है.
गुरुवार की सुबह हरतरफ कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों को पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा ठंड भी महसूस हुई. वहीं अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहेगा. रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही हैं.
वहीं कोहरे के शुरू होते ही सामान्य जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ गई है और अब ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत हो सकती है. सड़कों पर वाहन धीमे चल रहे थे और सुबह सुबह सड़कों पर कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई. दोपहर तक सूरज दिखाई नहीं दिया और धूप नहीं निकलने से ग्रामीण क्षेत्रों में कंपकंपा देने वाली ठंड रही