राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सीजन का पहले कोहरे के साथ मौसम में बढ़ी ठंडक, वाहन चालकों को हुई परेशानी

प्रतापगढ़ में गुरुवार को इस सीजन का पहला कोहरा नजर आया. जिससे मौसम में भी ठंडक बढ़ी है. साथ ही सड़क पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Pratapgarh Weather, Fog in Pratapgarh, प्रतापगढ़ में कोहरा, प्रतापगढ़ का मौसम
सीजन का पहला कोहरा

By

Published : Nov 19, 2020, 1:28 PM IST

प्रतापगढ़. कोहरे का सीजन अब शुरु हो गया है. प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के कारण सड़क के ट्रैफिक पर असर पड़ा है. मौसम विभाग पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी कर रहा था और दीपावली के बाद से इसकी शुरुआत हो गई है.

सीजन का पहला कोहरा

गुरुवार की सुबह हरतरफ कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों को पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा ठंड भी महसूस हुई. वहीं अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहेगा. रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही हैं.

वहीं कोहरे के शुरू होते ही सामान्य जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ गई है और अब ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत हो सकती है. सड़कों पर वाहन धीमे चल रहे थे और सुबह सुबह सड़कों पर कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई. दोपहर तक सूरज दिखाई नहीं दिया और धूप नहीं निकलने से ग्रामीण क्षेत्रों में कंपकंपा देने वाली ठंड रही

ये पढ़ें:जयपुर: रिश्वतखोर CGST निरीक्षक के बैंक लॉकर में मिली लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश

जोधपुर में भी कोहरा

बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिसका असर सीधे तापमान पर पड़ रहा है. राजधानी जयपुर में बारिश और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि के बाद जोधपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जोधपुर शहर में ठंडी हवा और धुंध देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details