प्रतापगढ़.जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गुरुवार को दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग हो गई. इसमें एक मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश जा रही है. वहीं, घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से बात की.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देवल्दी गांव में दो परिवारों में पुराना विवाद था. वहीं, गत दिनों एक युवक को एनडीपीएस के तहत गुजरात में गिरफ्तार भी किया गया था. इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया था. इसी बीच गुरुवार शाम को दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अन्य लोगों ने गांव में बावर खां के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें फायरिंग के साथ ही चाकू से वार किया गया. इस हमले में बावर खान के 17 माह के बेटे हसनेन, पत्नी साहेबा, झालावाड़ के डग निवासी शोएब पुत्र जलाल खान, नाज पुत्री बादशाह खान और नजीम पुत्र शहजाद घायल हो गए.