राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूतियावाड़ा घाट के जंगलों में लगी आग, दमकल और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू - प्रतापगढ़ में आग

प्रतापगढ़ के भूतियावाड़ा घाट के जंगलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. गर्मी और तेज हवाओं के चलते तेजी से आग फैलती गई. जिस पर नगर परिषद के दमकल और वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Pratapgarh arson news, जंगल में आग
भूतियावाड़ा घाट के जंगलों में लगी आग

By

Published : Apr 9, 2020, 6:28 PM IST

प्रतापगढ़.गर्मी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. गुरुवार दोपहर में चित्तौड़गढ़ रोड पर भूतियावाड़ा घाट के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. गर्मी और तेज हवाओं के चलते तेजी से आग फैलती गई. जिस पर नगर परिषद के दमकल और वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया.

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को भूतियावाड़ा घाट के जंगल अलावा चुपना के खेत और मानपुरा पंचायत के महूडीवेली के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैल गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें-चिकित्सा विभाग के ACS रोहित कुमार सिंह पर लगा अभद्रता का आरोप

गर्मी की दस्तक शुरू होते ही क्षेत्र के जंगल सुलगने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी का असर जंगलों पर भी पड़ने लगा है. गर्मी के मौसम से जलने वाले जंगलों से जहां वन संपदा को नुकसान होता है, वहीं आसपास रहने वाले लोगों को भी जानमाल का खतरा बना रहता है.

जीपीएस के जरिए जंगलों पर नजर रखता है विभाग

वन विभाग क्षेत्र के जंगलों पर जीपीएस के माध्यम से भी नजर बनाए हुए है. वन विभाग के कंट्रोल रूम पर जंगल में कहीं भी आग लगने पर गूगल मैप के जरिए सूचना पहुंच जाती है. जिससे वन विभाग की टीम आग के बढ़ने से पहले ही तत्काल आग बुझाने के प्रबंध कर लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details