प्रतापगढ़. शहर के सालमपुरा स्थित चारभुजा मंदिर पर कुमावत समाज की ओर से ढूंढोत्सव का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान समाज में जन्मे नवजात बच्चों की ढूंढ उतार कर उनका सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कुमावत समाज के महिलाओं और पुरुषों ने नवजात शिशुओं की ढूंढ उतारने का काम किया.
बता दें कि होली के अगले दिन धुलेंडी पर ढूंढोत्सव का कार्यक्रम होता है. जिसमें नवजन्मे शिशुओं को आशीर्वाद देते हैं. इस बार कुमावत समाज की ओर से ढूंढोत्सव कार्यक्रम में समाज के नंदकिशोर कुमावत ने जन्मी कन्याओं का सम्मान कर उनकी पढ़ाई के खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है.