प्रतापगढ़.पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए रविवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 414 मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों के तहत 23 नवंबर को प्रतापगढ़ और धरियावद पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
इसके लिए 337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मास्टर ट्रेनर सुधीर वोहरा के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी को ईद की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. साथ ही यह निर्देश भी प्रदान किए गए कि कोरोना महामारी के इस दौर में मतदाताओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की थी पालना करनी होगी.