प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तंबोली ने गुरुवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया. इस दौरान सुधार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बंदियों से वार्तालाप में सामने आया कि (Pratapgarh District Jail Condition) एक बंदी की अन्य बंदी ने मारपीट की है. जबकि एक बंदी ने बताया कि उसे उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है. इस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई. जेल प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
इस दौरान उन्होंने कारागृह परिसर में लगे सीसी कैमरे एवं सुरक्षा, बंदियों का स्वास्थ्य, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए. निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन ने बताया कि प्रतापगढ़ जेल में (Pratapgarh Jail Prisoners) वर्तमान में 424 कैदी मौजूद हैं, जो कि जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं. जेल निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने बंदियों से संवाद भी किया गया.